उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
15/10/2025
भदोही,उजाला सिटी। सुरियांवा थाना क्षेत्र के कुशौली गांव में स्थित शांति शिक्षा सदन कॉलेज में बुधवार को एपीजे डॉ अब्दुल कलाम की जयंती पर जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के करीब 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। दोपहर एक बजे प्रतियोगिता शुरू हुई और दोपहर तीन बजे समापन किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम कुछ दिनों बाद घोषित किया जाएगा और मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं को जनरल नॉलेज और मौजूद विषयों पर जानकारी मिलती है। एपीजे डॉक्टर अब्दुल कलाम और देश के मौजूदा परिस्थितियों पर आधारित सवाल पूछे गए। ऐसे आयोजन से प्रतियोगी छात्रों को आगे की तैयारी में काफ़ी मदद मिलेगी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का ये काफ़ी बढ़िया अवसर है।
इस मौके पर अभिषेक कुमार पांडेय,नीरज शर्मा,डी.के शुक्ला,विवेकानंद बिंद,शिवम पांडेय,अरुण यादव,धर्मेंद्र कुमार,सूरज यादव,कौशल राय,अंजू राय,संतोष बिंद,बबलू आदि मौजूद रहे।