उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                         भदोही                                        
                                        06/03/2025
                                    
                                    
	एरिया डोमिनेशन कर आमजन को कराया सुरक्षा का एहसास
	 
	संवादाता - के के उपाध्याय
	 
	भदोही,उजाला सिटी न्यूज़।  होलिकोत्सव, होली व ईद-उल-फितर पर्व को भयमुक्त व सौंदर्यपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराए जाने व जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय बल (आरएएफ) के साथ स्थानीय पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। वहीं एरिया डोमिनेशन कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
	इस दौरान एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम डॉ.श्याममणि त्रिवेदी, सीओ अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मांगों सहित नई बाजार नगर में केंद्रीय बल (आरएएफ) के असिस्टेंट कमांडेंट मयफोर्स व स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। नगर के संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, बाजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया गया। इसके माध्यम से आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही होलिकोत्सव, होली व ईद-उल-फितर का पर्व शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर मुस्लिम धर्म गुरुओं से संवाद किया।