उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
28/02/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। स्वस्थ स्त्री-स्वस्थ भारत,कैंसर मुक्त हो अपना भारत का संदेश देते हुए स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा फरवरी माह में पाचवां कैंसर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया, जो कि लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित हीरालाल डिग्री कॉलेज की छात्राओं के बीच संपन्न हुआ। समाज में कैंसर के अभिशाप व अनुपात को कम करने के लिए लगातार संस्था द्वारा जागरूकता संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता,रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी इत्यादि के माध्यम से किशोरियों के बीच स्तन कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान किशोरियों को इन कैंसर के कारणों,लक्षणों व उनके बचाव के विषय पर जागरूकता दी जाती है। इसी संदर्भ में हीरालाल डिग्री कॉलेज में डॉक्टर मयंक मोहन,डॉ नीलू सुमेदा त्रिवेदी, प्रोफेसर सौम्या सिंह के द्वारा 82 किशोरियों को स्वस्थ जीवन शैली के साथ स्तन कैंसर की पहचान व उसके लक्षणों के प्रति सचेत करते हुए 9 से 28 वर्ष की किशोरियों को एचपीवी टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित किया गया तथा कॉलेज की कमजोर वर्ग की किशोरियों को संस्था की तरफ से एचपीवी टीकाकरण प्रदान करने के लिए भी आश्वासन दिया गया। कैंसर जागरूकता सेमिनार में बच्चियों ने पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें बच्चियों ने संस्था के मुख्य उद्देश्य कैंसर फ्री इंडिया (स्वस्थ स्त्री स्वस्थ भारत) को बहुत ही सुंदरता से दर्शाया साथ ही सरर्वाइकल कैंसर से जंग जीतने के लिए अलग अलग स्लोगन भी लिखे। बच्चियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वाइकल कैंसर की आकृति को रंगों के माध्यम से उखेरा तथा सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते अनुपात व उसके कर्म को भी चित्रों के माध्यम से दर्शाया जो की काफी सराहनीय रहा जिसके लिए सभी विजेताओ को संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया जिनमें तनु यादव,अराधना कुमारी व समृद्धि ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए बेस्ट कैंसर सपोर्टर का मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। अन्य छात्राओं में रोशनी लोधी, आर्या द्विवेदी, अंशिका, सरोज, नीतिका यादव, जसलीन कौर, निधि सिंह, संगीता यादव एवं आयुषी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर छात्राओं सहित विद्यालय की डॉ योगिता चौधरी, डॉ प्राची, रजनी मिश्रा, प्रिया राजपूत सभी अध्यापिकाओं ने एचपीवी वैक्सीन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को सभी किशोरियों के लिए बेहद अनिवार्य बताया। संस्था ने कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में आने वाले दिनों मे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सभी बच्चियों को अपने निजी खर्चे पर HPV वैक्सीन मुहैया कराने के लिए भी आश्वासन दिया। इस जागरूकता अभियान में आए सभी अतिथियों डॉ मयंक मोहन,डॉ नीलू सुमेदा त्रिवेदी,कुमार रवि,प्रोफेसर सौम्या सिंनहा को कॉलेज की एन एस एस कोऑर्डिनेटर योगिता ने पौधा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।