कोल्हापुर स्थित बाबा पांडवानाथ मंदिर में दमा रोग की परंपरागत दवा पिलाने हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

भदोही,उजाला सिटी। विकासखंड डीआईजी के कोल्हापुर गांव में स्थित बाबा पांडवानाथ मंदिर पर दमा की दवा पिलाई गई सुबह से ही दवा पीने के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही अन्य जिलों के लोग दवा पीने के लिए कतर बढ़ खड़े रहे बताया जाता है कि यह दवा काफी वर्षों से लोगों को पिलाया जा रहा है जिससे प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों से भी लोग आकर गोपीगंज स्थित कोल्हापुर ग्राम बाबा पांडवानाथ मंदिर प्रांगण में दवा पिलाया गया। उक्त बातें बाबा पांडव नाथ के प्रमुख पुजारी कन्हैयालाल तिवारी जी ने बताया कि सदियों से चली आ रही है परंपरा हम लोग भी हर वर्ष भोलेनाथ के आशीर्वाद से दवा पिलाने का काम करते हैं और उनके आशीर्वाद से दमां श्वास रोग की दवा पिलाई जाती है और हमारा मानना यह है कि 5 साल लगातार अगर कोई भी मरीज कटी पुनवासी पर बाबा पांडवानाथ मंदिर प्रांगण में दवा ग्रहण करता है तो यहां किया मानता है कि यह रोग जड़ से समाप्त हो जाता है इसमें एक जानकारी जानकारी और देते हुए प्रमुख पुजारी द्वारा दवा पीने के 1 घंटे बाद तक आपको कुछ खाना पीना नहीं रहता तभी यह दवा काम करेगा और भोलेनाथ के आशीर्वाद से यह दवा लोगों पर असर दार है