सीएसआईआर-एनबीआरआई में बोगनविलिया महोत्सव का समापन

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ द्वारा 08-09 मार्च 2025 के दौरान आयोजित दो दिवसीय बोगनविलिया महोत्सव का समापन आज पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री जी.बी. पटनायक, सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व सचिव, माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश थे। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
सभी विजेताओं को बधाई देते हुए निदेशक डॉ. ए.के. शासनी ने महोत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी प्रदर्शकों का आभार व्यक्त किया। डॉ. शासनी ने यह भी बताया कि हमने इस अवसर पर पुष्प कृषि मेला भी आयोजित किया था। महोत्सव में सीएसआईआर-एनबीआरआई द्वारा सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन के तहत की जा रही विभिन्न पहलों को भी प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर किसानों, पुष्प प्रेमियों सहित 100 से अधिक व्यक्तियों ने स्टॉल का भ्रमण किया।
निदेशक डॉ ए के शासनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान विगत कई वर्षों से बोगेन्विलिया पर कार्य कर रहा है एवं भारत में बोगेन्विलिया को लाने, प्रसार करने, नवीन किस्मों के विकास एवं आमजन में प्रचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एस.के. तिवारी ने कार्यक्रम रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस महोत्सव को लखनऊवासियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बोगनविलिया के पौधों की बिक्री आगंतुकों के बीच मुख्य आकर्षण रही।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री जी.बी. पटनायक ने सभी को संबोधित करते हुए पुष्प उत्पादन के क्षेत्र में सी.एस.आई.आर.-एन.बी.आर.आई. के प्रयासों की सराहना की तथा संस्थान से जुड़ी अपनी यादें ताजा कीं। अंत में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के.जे. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
विभिन्न ट्रॉफी विजेताओं का विवरण इस प्रकार है:
1. महानिदेशक ट्रॉफी 
(प्रदर्शनी के संपूर्ण विजेता के लिए ) सौरभ नर्सरी, सर्वोदय नगर, लखनऊ
2. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार के लिए)
एकल रंग के बोगनविलिया के एक गमले के लिए सौरभ नर्सरी, सर्वोदय नगर, लखनऊ
3. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार के लिए)
बहुरंगी/द्विरंगी बोगनविलिया के एक गमले का प्रदर्शन सौरभ नर्सरी, सर्वोदय नगर, लखनऊ
4. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार के लिए)
मल्टीब्रैक्टेड बोगनविलिया के एक गमले का प्रदर्शन श्री विकास श्रीवास्तव, रविन्द्रपल्ली, लखनऊ  
5. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग डी में प्रथम पुरस्कार के लिए)
विविध पत्तियों वाले बोगनविलिया के एक गमले प्रदर्शन सौरभ नर्सरी, सर्वोदय नगर, लखनऊ
6. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग ई में प्रथम पुरस्कार के लिए)
बोगनविलिया के विभिन्न रंगों के एक से अधिक गमलों का प्रदर्शन सौरभ नर्सरी, सर्वोदय नगर, लखनऊ
7. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग ऍफ़ में प्रथम पुरस्कार के लिए)
बहु-कलमित बोगनविलिया एक गमले का प्रदर्शन श्री अनुराग गौतम, राजाजीपुरम, लखनऊ
8. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग जी में प्रथम पुरस्कार के लिए)
बोगनविलिया बोनसाई  के एक गमले का प्रदर्शन सुश्री सरिता सिंह, इंदिरा नगर, लखनऊ
9. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग एच में प्रथम पुरस्कार के लिए)
बोगनविलिया टोपियरी के एक गमले का प्रदर्शन ज्योत्सना सिंह, सेलेब्रिटी ग्रीन्स, गोल्फ सिटी, लखनऊ  
10. निदेशक ट्रॉफी (वर्ग आई में प्रथम पुरस्कार के लिए)
बोगनविलिया फोटोग्राफ का प्रदर्शन श्री अभ्युदय सिंह चौहा