डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी अमीर खुसरो सम्मान-2023 से सम्मानित

लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज़। बलरामपुर गार्डन में चल रहे पुस्तक मेले में ‘नागरिक सुरक्षा कोर, लखनऊ’ एवं ‘मीडिया फाउंडेशन, लखनऊ के तत्वावधान में एक सम्मान समारोह कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस समारोह के अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने की स्वगताध्यक्ष अमरनाथ मिश्र,चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर, लखनऊ, मुख्य अतिथि आमिर सिद्दीकी (चेयरमैन ऑल इण्डिया कल्चरल एसोसिएसन, कुवैत),अति विशिष्ट अतिथि- शेख उबैद ताहिर, क़तर, वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र सिंह अवस्थी, रजिस्टर उच्च न्यायालय, लखनऊ एवं संयोजक
डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी थे। इस समारोह में डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी को “अमीर खुसरो सम्मान -2023” श्री फैज़ खुमार बाराबंकवी को “खुमार बाराबंकवी सम्मान-2023”, सुश्री सरला शर्मा जी को “सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान -2023”, सुश्री जाज़िया नसीम निकहत “नसीम निकहत सम्मान-2023”
श्री रिज़वान फारुकी जी को “कुवंर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान -2023”
श्री शशि नारायण को “मैथिली शरण गुप्त सम्मान -2023” सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी ने इस इतिहासिक जश्ने आज़ादी के मुशायरे व कवि सम्मेलन विस्तार से चर्चा करते हुए इसके महत्व का जिक्र करते हुए सभी मेहमानों और शायरों विस्तार से परिचय कराया।
अध्यक्षता कर रहे डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि जब से यह पुस्तक मेला यहां लगा है तो मुझे अनेकों बार यहां आने एवं कार्यक्रमो में सम्मिलित होने का अवसर मिला है, मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि आज का ये कार्यक्रम सबसे सुंदर, सुसज्जित और गरिमापूर्ण है उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के लिए अपनी बधाई दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. योगेश गुप्त ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *