अयोध्या मुठभेड़ मामले को लेकर कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते ए डी जी प्रशांत कुमार

लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज़। 30 अगस्त को महिला सिपाही पर हुए जान लेवा हमले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए
जांच कमेटी बैठाई थी।विगत है कि अयोध्या और गोंडा जनपद की टीम इस पर काम कर रही थी ।गंभीर धाराओं में 354 और 504 ख की धाराएं भी लगाई गई थी एस टी एफ ने आरोपियों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपए कि इनाम भी रखा था। बीती रात सूचनाओं के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों की फोटो मिली।पीड़ित महिला सिपाही को फोटो दिखाई गई जिससे आरोपियों की पहचान हुई ।


इनायत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश दी और आजाद और विशम्बर दूबे को गिरफ्तार किया गया ।एक साथी अनीश खान मौके से भाग गया ।पुनः सुबह सूचना पर अनीश खान से पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें अनीश खान का इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दो लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है अनीष पर 6 ,आजाद पर 12, विशम्बर 03 मुकदमे पहले से लगे हैं महिला कांस्टेबल को अकेला देखकर इन लोगों ने हमारा किया महिला सिपाही ट्रेन से सुल्तानपुर ड्यूटी के लिए जाती थी अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन धीमी हुई तब ये अपराधी ट्रेन से निकल गए पकड़े गए अपराधी ने घटना को बताया है इनको सजा दिलाने के लिए अब हमारी टीम काम कर रही है ट्रेन में गार्ड थे लेकिन उस समय कोई मौजूद नहीं था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *