सीएसआईआर,एनबीआरआई में बोगनविलिया महोत्सव का आयोजन

लखनऊ, उजाला सिटी। सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ द्वारा बोगनविलिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का उदघाटन संस्थान के के.एन. कौल ब्लाक में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य सम्पत्ति अधिकारी पवन कुमार गंगवार के द्वारा किया किया।
फेस्टिवल के संयोजक एवं संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रति वर्ष पहले से ही दो पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता हैं। इस बोगनविलिया महोत्सव को वर्ष 2022 से आयोजित किया जा रहा हैं जिसमे हम मुख्यतः गर्मियों के प्रमुख सजावटी पौधे बोगनविलिया की विभिन्न किस्मो को प्रदर्शित करते हैं । इस वर्ष संस्थान द्वारा आयोजित तीसरा बोगनविलिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस वर्ष महोत्सव में आम जनता/सरकारी/निजी संगठनों की भागीदारी के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी आयोजित किया गया था। महोत्सव में कुल 19 प्रदर्शकों ने 46 प्रविष्टियाँ प्रदर्शित की । महोत्सव में प्रतियोगिता 8 वर्गों में आयोजित की गई थी।
इस महोत्सव में संस्थान द्वारा विकसित बोगनविलिया की दो दर्जन से ज्यादा किस्मों जैसे ‘बेगम सिकंदर’; ‘शुभ्रा’; ‘डा॰ बी॰ पी॰ पाल’; ‘अर्जुना’; ‘अर्चना’; ‘मेरी पाल्मर स्पेशल’; ‘लॉस बनोस वैरिगेटा’; ‘अरुणा’; ‘डा॰ पी॰ वी॰ साने’ आदि को प्रदर्शित किया गया है साथ ही बोगनविलिया पौधों को आकर्षक बनाये गये विभिन्न स्वरूपों जैसे बोन्साई, टोपिअरी कला आदि में भी प्रदर्शित किया गया हैं |
महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर सीबीसीआईडी, लखनऊ के महानिदेशक डॉ. सत्य नारायण साबत पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे, जबकि सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन और सीएसआईआर-सीआईएमएपी, लखनऊ के निदेशक डॉ. पीके त्रिवेदी समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितिरित किये ।
संस्थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संस्थान होने के नाते हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी कृषि तकनीकी और किस्मो को किसानो तक पहुचाये जिससे उनकी आय एवं आजीविका में समृद्धि आ सके | इससे हम पुष्प कृषि क्षेत्र में अपने देश को और आगे ले जा सकते है | इस दृष्टि के साथ सीएसआरआर पुष्प कृषि मिशन परियोजना को पूरे भारत वर्ष में चलाया जा रहा है और संस्थान किसानों को उनकी आय बढाने की दिशा में लगातार सहयोग करता रहेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *