रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने की घर वापसी,थामा भाजपा का

अलीगढ, राहुल नवरत्न। अलीगढ़ के युवा नेता राहुल शर्मा ने एटा सांसद एवं भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर लोधी के नेतृत्व में भाजपा में पुनः घर वपीसी करली है। राहुल शर्मा इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनावों में रालोद में चले गए थे।जहां उन्हें रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राजस्थान का प्रभारी एवं युवा मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था।राहुल शर्मा इससे भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और ओडिसा के प्रभारी भी रह चुके है साथ ही 2019 में अलीगढ़ लोकसभा से तैयारी भी की थी। युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय और पूरे देश मे संगठन मैं काम करने का काफी अनुभव भी राहुल शर्मा को रहा है,निकाय चुनावों में राहुल शर्मा को रालोद ने प्रदेश का प्रभारी भी बनाया था।।राहुल शर्मा का भाजपा में आने पर कहना है कि उनका लक्ष्य पार्टी के लिए काम करना और मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ना होगा।एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भईया का कहना है कि राहुल शर्मा के आने से पार्टी काफी मजबूत होगी क्योंकि राहुल शर्मा की पकड़ अलीगढ़ के साथ साथ आसपास के कई जिलों में है।प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर लाल लोधी का कहना है कि राहुल शर्मा पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रहे है और 2024 से पहले उनका पार्टी में आना पार्टी को मजबूत करेगा।रालोद भाजपा गठबंधन पर बोलते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि ये काफी सराहनीय कदम है और नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर लगातार पार्टिया एनडीए से जुड़ रही है और इस बार के लोकसभा चुनावों में पार्टी 400 पार के नारे को सार्थक करते हुए फिर सत्ता में वापिसी करेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *