बालिकाओं को सजग करने को चौकसी बालिका विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ, उजाला सिटी। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा चौकसी बालिका विधिक जागरूकता कार्यक्रम का लखनऊ के हीरालाल बालिका डिग्री कॉलेज में आयोजन किया गया।संस्था द्वारा आयोजित किए गये इस कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ विधिक सलाह भी दी गई जिसको चौकसी का नाम दिया गया। जिससे समाज की बच्चियों को चौकन्ना रहने वाले गुण भरे जा सके। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जागरूकता शिविर में रेड ब्रिगेड एवं वन स्टॉप सेंटर का विषेश सहयोग रहा। ऊषा विश्वकर्मा जो की एक जानी-मानी सेल्फ डिफेंस की आर्ट प्लेयर है जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित 300 बालिकाओं को यौन उत्पीड़न, छेड़खानी, बलात्कार एवं अन्य अपराधों से निपटने के गुण सिखाए वही वन स्टॉप सेंटर (सखी) अंतर्गत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस-डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउन्सलिंग की सुविधा वन स्टॉप सेन्टर में उपलब्ध सभी सेवाओं के बारे में जागरुक किया।
संस्था की अध्यक्ष सुमेधा नीलू त्रिवेदी ने एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा बालिकाओं को अपने अंदर की छुपी हुई शक्ति को पहचानने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हीरालाल डिग्री कॉलेज के संस्थापक/अध्यापक/ प्रबंधक समिति के साथ कुवर राम सिंह, प्रोफेसर एपी सिंह,प्रोफेसर सौम्या सिंह, ऊषा विश्वकर्म, पियूष कश्यप, श्रुति प्रिया सम्मिलित रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *