फागुनी बैठकी में याद की गई कमला श्रीवास्तव

लखनऊ, उजाला सिटी । कमला संग खैलो होली गुईया के नाम से आयोजित बैठकी में प्रो कमला श्रीवास्तव को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। फागुन बैठकी में सुप्रसिद्ध लोक गायिका प्रो कमला श्रीवास्तव के गीतों की रिकॉर्डिंग पर उनके शिष्यों ने जीवन्त रूप से होली बैठकी मनायी । आयोजक रेखा अरुण अग्रवाल ने कहा की कमला श्रीवास्तव दीदी के जाने के बाद मन विचलित था उन्हें कैसे याद किया जाय जो सदा सबको प्रेरित करें । इसलिए मैने‌और उनके कार्यों के संरक्षण के लिए यह आयोजन किया जिसमें उनके सभी शिष्य सम्मिलित हुए। पद्मश्री डॉ विद्या बिन्दु सिंह ने प्रो कमला श्रीवास्तव दीदी के दीप प्रज्वलन स्तुति पर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर लोक, गायिका के सम्मान में रेखा अरुण अग्रवाल ने अवध कोकिला कमला सम्मान का प्रारम्भ किया।इस सम्मान के लिए पहला सम्मान प्रसिद्ध कव्वाल हैदर बक्स को दिया गया। सम्मान में सम्मान पत्र के साथ इक्कीस हजार नगद दिए गए। लोक कलाकार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति वर्ष यह सम्मान दिया जाता रहेगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका आस्था गोस्वामी ने होली गीतो से समां बांध दिया। कुसुम वर्मा के संचालन में चले कार्यक्रम में आस्था गोस्वामी ने पर प्यारे रसिया सुनीयो अर्ज हमारी , नारायण केशव पुरुषोत्तम के नाम की केसर घोली ,मो पे डारो ना रंग पिचकारी, डगर मोरी छांड़ो श्याम नजर बीच बिंध जाओगे गीतों से रंग बरसाया । गीतो की रंगोली संग ज्योति किरन‌ रतन, ईशा रतन मीशा रतन, आकांक्षा पांडे के नृत्य से सभी झूम उठे तो यश भारती सम्मानित कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह के माखन चोरी नृत्य नाटिका ने वृंदावन की उपस्थिति करा दी। अपनी प्रिय गुरु प्रो कमला श्रीवास्तव के सम्मान में उनके शिष्य गुरु मां के सिखाए गीतो को याद करते‌ हुए गाते रहे । रेखा अरुण अग्रवाल के लोक कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी ने करतल ध्वनि से धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *