पर्यावरण दिवस पर शिव संस्कृति कला फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ, उजाला सिटी। लखनऊ के पारा में पर्यावरण दिवस पर शिव संस्कृति कला फाउंडेशन के द्वारा दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प को सम्मिलित किया गया।इस कार्य में संस्था की संयोजिका स्वाची श्रीवास्तव सदस्य नीलम ,सुनीता ,सभी ने बढ़ चढ़ सहयोग किया जिसमे बहुत से बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंग पन्नो पे उकेर दिए नन्हे नन्हे हाथों ने प्रकृति को बचाने के अपने उद्देश और अपने भावों को बखूबी प्रस्तुत किया।।
संस्था के सदस्यों द्वारा पार्क और घरों में वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया ।
संस्था की संस्थापिका मिठू रॉय ने सभी बच्चो को ओर बड़ो को प्रकृति की रक्षा और देखभाल करने का संदेश दिया और अपने आस पास के वृक्षों की रक्षा और आवारा जीव और पशुओं पे दया भाव से उनकी देखभाल करके भी हम प्रकृति की रक्षा कर सकते है ये संकल्प लिया।
आने वाले मानसून मे कई सड़कों और वीरान जंगलों को हरित लहर से भरने का उद्देश्य लेकर मिठू रॉय जी कहती है की सिर्फ बड़े कर्मो द्वारा ही आप प्रकृति को नहीं बचाते घरों में जल को संचयित करके ,पक्षियों के पुनर्वास की व्यवस्था करके ओर दीन हीन मानव और पशुओं की मदद करके भी प्रकृति और मानवता को जीवित रख सकते है।
आओ रोती धरा को हंसा के एक नई लहर चलाए ।
सुखी बंजर धरती को फिर से हरा भरा कर आए।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *