परंपारिक खेलों की प्रतियोगिता में भी ए पी सेन महाविद्यालय आगे

परंपारिक खेलों की प्रतियोगिता में भी ए पी सेन महाविद्यालय आगे

परंपारिक खेलों की प्रतियोगिता में भी ए पी सेन महाविद्यालय आगे
लखनऊ, उजाला सिटी। खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज खेलों के लिए प्रतिबद्ध है। शासन के निर्देशानुसार फिट इंडिया वीक के अंतर्गत पारंपरिक खेलों पर महाविद्यालय में विशेष अभ्यास कराया गया।
परिणामस्वरूप आज खून खून जी गर्ल्स पीजी कॉलेज लखनऊ में आयोजित भूले बिसरे खेलों की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता (यूथ फेस्ट) में ए पी सेन कॉलेज की 10 छात्राओं ने 6 विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
इनमें से कीर्ति सक्सेना, रीता रावत तथा छोटी कुमारी को विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज को चैंपियंस ट्रॉफी प्राप्त हुई।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय डॉ दिनेश शर्मा ने महाविद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन को चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी छात्राओ को स्वस्थ रहने के लिए खेल-कूद की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने फिजिकल एजुकेशन की प्रवक्ता तथा स्पोर्ट्स प्रभारी प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव को बधाई देते हुए खेलों को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की सराहना की।साथ ही सभी छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *