कांग्रेस पार्टी के रोजा इफ़तार में मुस्लिम उलेमाओं के साथ सपा के नेता भी हुए शामिल

लखनऊ, उजाला सिटी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आयोजित रोजा इफ़तार में रोजेदारों के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी, उदयवीर सिंह और फ़ख़रुल हसन चाँद ने शिरकत की। रोजा इफ़तार में कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय, उ0प्र0 कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना , एवं सांसद श् प्रमोद तिवारी मुख्य रूप से शामिल रहे। मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी ने जानकारी देते हुए बाताया कि रोजा इफतार में प्रमुख रूप से टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना मन्नान वाईजी़ एव नायब इमाम मौलाना सैय्यद वासिफ वाईजी़, मशहूर शिया धर्मगुरू मौलाना यासूब अब्बास नकवी, मौलाना सैफ अब्बास नकवी, एड0 नज़म जफ़रयाब जिलानी, सहित इफ़तार में शामिल सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों ने इफ़तार किया। श्री हिंदवी ने बताया कि इफ़तार के बाद फिरंगीमहल के नुमाईदे हज़रत मौलाना मुश्ताक ने उपस्थित सभी रोजेदारों को नमाज अदा कराई।रोजा इफ़तार कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री नसीमुुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री मुईद अहमद, पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, दिनेश सिंह, प्रदेश महासचिव, अनिल यादव, मुकेश सिंह चौहान, अरशद खुर्शीद, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम, वाइस चेयरमैन असलम खुर्शीद, शाहनवाज खान, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक शमीम अहमद, अरशद आज़मी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, डॉ0 अलीमुल्लाह खान, अंशू अवस्थी, पुनीत पाठक, एड0 प्रदीप सिंह, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज यादव, प्रोफेशनल कांग्रेस पूर्वी के चेयरमैन तारिक सिद्दीकी, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी, पूर्व मंत्री कमेश भारती, पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, आसिफ रिज़वी रिंकू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अमित त्यागी, डा0ॅ शहजाद आलम, हम्माम वहीद, अशोक सिंह, एड0 सलाहुद्दीन, एड0 नदीम, प्रो0 श्रवण गुप्ता, प्रो0 अमित राय, डॉ0 सुल्तान शाकिर हाशमी, ललन कुमार इक़बाल एड0 सैय्यद रिज़वान वाईजी, सोशल मीडिया की उपाध्यक्ष शालिनी सिंह, दानिश आज़म वारसी प्रो0 रॉबिन वर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *