उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ, उजाला सिटी। उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी के बैनर तले भव्य और पूरे जोश के साथ मवैया पार्क में मनाया गया । जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच को सजाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ गीता गुप्ता टीम से गायक आर जी गुप्ता ने तन में राम मन में राम भजन से करके पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया साथ ही साथ लोकगीत लखनऊ शहरवा के गजरा हो सुनाकर मिट्टी की सोंधी सोंधी खुशबू को चारों तरफ बिखेर दिया और चंदन सा बदन चंचल चितवन के साथ दिल में हो तुम आंखों में तुम गीत सुना कर मुकेश जी और बप्पी लहरी की याद को ताज़ा किया शहर की के छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बेजोड़ नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने के साथ-साथ तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया मंच पर बेहतरीन नृत्य पेश किया वैष्णवी मिश्रा अभिनंदन रिया पीहू अंजलि आयुषी रिया और रितेश ने सभी का दिल जीत लिया वहीं कोरियोग्राफर एवं अभिनेत्री मधु सिंह ने एकल नाटक मां प्रस्तुत करके सभी को भाव विभोर कर दिया कार्यक्रम का सफल संचालन आमिर मुख़्तार ने किया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अपने निर्देशन से सजाया कार्यक्रम की संयोजक एवं लखनऊ कम्युनिकेशन की सचिव वरिष्ठ समाज सेविका अभिनेत्री विजयलक्ष्मी गुप्ता ने, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ कम्युनिकेशन के संस्थापक दबीर सिद्दीकी, नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवीका निशु त्यागी, अंजली गुप्ता निदेशक लक्ष्य आराध्य समाज सेवा समिति के साथ-साथ मवैया क्षेत्र के सभी गणमान्य हस्तियां उपस्थिति रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *