गुरुद्वारा मानसरोवर में पंजाबी क्लासेस का समापन

लखनऊ, उजाला सिटी। गुरुद्वारा मानसरोवर गुरु तेग बहादुर नगर लखनऊ में पिछले 2 महीने से चल रही बच्चों की पंजाबी क्लासेस का आज हुआ समापन।
जहाँ गुरुद्वारा मानसरोवर के अध्यक्ष सम्पूरन सिंह बग्गा ने सभी बच्चों को प्राइज वितरण किया। और 2 महीने से बच्चों को लगातार पढ़ाने वाले शिक्षक दविंदर सिंह, गुरमीत कौर, मनमीत कौर, मनप्रीत कौर, रवनीत कौर को गुरु का सम्मान दे कर सम्मानित किया।
अध्यक्ष सम्पूरन सिंह बग्गा ने बताया की इन 2 महीने में बच्चों ने पंजाबी सीखाने के अलावा ओर भी बहुत कुछ सीखा जिसमे कर कीर्तन करना, तबला बजाना, गुरुग्राथ साहिब के पाठ करना, गुरुग्राथ साहिब के आगे अरदास करना एवं सिख कोम के इतिहास को जानना सीखा।
अध्यक्ष ने सभी बच्चों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने इतनी गर्मी में भी इतनी लगन ओर उत्साह से सिख कोम का इतिहास जाना ओर सीखा।
इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य चरणजीत सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, जसबीर सिंह, परमजीत चन्दर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समाप्ति के उपरान्त गुरु का लंगर वितरित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *