रावण के जलते ही लगे जय श्री राम के नारे

लखनऊ, उजाला सिटी । ऐशबाग स्थित शहर के सबसे पुराने रामलीला मैदान में 80 फुट के रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद शामिल हुए। इस अवसर पर डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सच्चाई के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने बुराई पर सच्चाई की जीत का पताका लहरा कर यह बात दिया कि जीत हमेशा सच्चाई की होती है। विजयदशमी समारोह में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में सनातन धर्म के विरोध के दमन हो कि थीम पर रावण के पुतले का दहन किया गया।इससे पहले जोरदार आतिशबाजी की गई ।समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरीशचंद अग्रवाल व मंच जा संचालन सचिव आदित्य द्विवेदी ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *