अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वृन्दावन में भवन का किया गया भूमि पूजन

अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वृन्दावन में भवन का किया गया भूमि पूजन

अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वृन्दावन में भवन का किया गया भूमि पूजन
मथुरा /वृन्दावन 29 नवंबर l राहुल नवरतन ब्रजवासी अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भगवान श्री कृष्ण और हमारी ठकुरानी श्री राधिका रानी जी की कृपा से वृन्दावन में भवन का भूमि पूजन किया गयाl इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और वार्ष्णेय कुल शिरोमणि श्री अक्रूर जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता तूफ़ान, संस्थापक महामंत्री नेमीचंद्र गुप्ता आगरा, और कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l
कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद्र गुप्ता ने किया और सभी अतिथियों का स्वागत पटका उढ़ा कर स्वागत जिलाध्यक्ष महेश गुप्ता चेयरमैन ने किया l


इस अवसर पर योग्य सनातनी ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक रीती से पूरे भारत से आये अक्रूर जी महाराज के वंशजों से लगवाकर भूमि पूजन किया गयाl
चंदौसी नगर पालिका परिषद की चेयरमैन लता खिलाडी वार्ष्णेय मुख्य अतिथी ने एक ईंट स्थापित करके तन मन धन से इस भवन का निर्माण पूर्ण करने की अपील वार्ष्णेय समाज से की l
नगर पंचायत सासनी हाथरस के चेयरमैन राजीव वार्ष्णेय ने भी समाज से बढ़ चढ़ कर इस पुनीत कार्य आहुति प्रदान करने की अपील की l
रुदायन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुरली मनोहर वार्ष्णेय ने 51000 हजार रुपए और भवन मैं एक कमरा बनवाने की घोषणा की l
वार्ष्णेय समाज के सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत राहुल नवरतन ब्रजवासी, डॉ अंजू वार्ष्णेय, हरिनाम दास गुप्ता साँचा ने किया l
इस अवसर पर लखनऊ से महिला सेल की राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अंजू वार्ष्णेय, सी ए अरविन्द गुप्ता, अलीगढ से पत्रकार राहुल नवरतन ब्रजवासी, नन्नूमल गुप्ता, इं एच एस वार्ष्णेय, सुशील कुमार गुप्ता, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता सकीट एटा, राजीव वार्ष्णेय लखनऊ, देवेंद्रनाथ वार्ष्णेय, अरविन्द कुमार गुप्ता, गणेश चंद्र गुप्ता अलीगढ, सुबोध प्रकाश अत्रि बरैली, प्रमोद प्रकाश अत्रि मेरठ, अनिल वार्ष्णेय नॉएडा, प्रेमचंद्र वार्ष्णेय आगरा, अभिषेक वार्ष्णेय रोमी आगरा, महेश चंद्र वार्ष्णेय चेयरमैन बाजना, योगेश गुप्ता सहपऊ , पवन गुप्ता घी वाले हाथरस, विकास गुप्ता घी वाले फ़िरोज़ाबाद, पवन नवरतन राजपथ मथुरा, राजकुमार गुप्ता भट्टा वाले सुरीर,नन्नूमल गुप्ता चंचल सुपारी, डॉ अशोक वार्ष्णेय पॉलिपैक आगरा, घनश्याम दास बिड़ला विजयगढ़ से एवं पूरे भारतवर्ष से अक्रूर जी महाराज के वंशज एकत्र हुए l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *