यूपी टिम्बर‌ एसोसिएशन ने ब्रजेश पाठक को दिया धन्यवाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टिम्बर‌ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने प्रदेश भर से आए टिंबर व्यापारियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री मा. ब्रजेश पाठक से भेंट कर उन्हे टिंबर व्यापारियों की कई वर्षो से चली आ रही समस्या के निवारण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उप मुख्यमंत्री मा. ब्रजेश पाठक , राज्य सभा सांसद मा. डा. दिनेश शर्मा एवम् वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना जी द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के टिंबर व्यापारियों को दिवाली का तोहफा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए लाइसेंस खोल कर दिया गया। श्री त्रिवेदी ने कहा कि सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है, इससे प्रदेश में नई वुड आधारित उद्योग लगने के साथ ही पुश्तैनी टिंबर व्यापारियों की भी उम्मीदों को पंख लगा है साथ ही नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, किसानों को उनके फसल का उचित कीमत मिलेगी और एग्रो फाॅरेस्टरी सेक्टर का ग्रोथ होगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि पहले प्रदेश में वुड आधारित पैनल उद्योग लगाने में कई समस्याएं आती थी अब उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से उत्तरप्रदेश में आरा मशीन, प्लाइवुड, एमडीएफ, पार्टिकल बोर्ड उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। उप मुख्यमंत्री मा. ब्रजेश पाठक जी से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में मुख्यरूप से अयोध्या से देवेंद्र प्रताप सिंह, सनोज गुप्ता,अंब्रिश गुप्ता, सत्य नारायण,रामतीरथ, अमरोह से मोहमद रजा, गाजियाबाद से सुरेंद्र, गाजीपुर से घनश्याम, शिव प्रताप आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *