India vs Pakistan, Asia Cup 2023: मैच पर फिर बारिश का साया! रद्द हुआ मैच तो एशिया कप से बाहर होगी टीम इंडिया?

एशिया कप 2023 में लगातार बारिश का कहर जारी है. भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रविवार (10 सितंबर) को पूरा नहीं हो सका. यह मैच अब रिजर्व डे (11 सितंबर) में खेला जा रहा है, मगर बारिश का खतरा बना हुआ है. यदि यह मैच रद्द होता है, तो भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए मुश्किलें हो सकती हैं. जानिए समीकरण.
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला फंसता नजर आ रहा है. यह मुकाबला कोलंबो में 10 सितंबर को पूरा कराया जा रहा है. मगर यहां भी मामला बारिश के कारण बिगाड़ने का डर बना हुआ है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण करीब डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 356 रन बना दिए. 357 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं. मगर इसी बीच बारिश के कारण फिर मैच रोक दिया गया है. भारतीय टीम के लिए विराट कोहली (122) और केएल राहुल (111) ने नाबाद शतकीय पारी खेली.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *