नेत्र परीक्षण शिविर में 25 मरीजों की हुई निःशुल्क जांच क्रासरपुरे फैजू खान में हुआ नेत्र शिविर का आयोजन

सुल्तानपुर कुड़वार, उजाला सिटी न्यूज़। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार क्षेत्र के पूरे फैजू खान (डोमनपुर) में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 लोगों की जांच की गई। इसमें 7 लोग मोतियाबिंद के पाए गए। पूरें फैजू खान में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में अमेठी आई हॉस्पिटल के डॉ0 मुहम्मद रजा खान और उनकी टीम के सहायक विक्रम सिंह व सुंदर लाल की देखरेख में मरीजों के आंखों की जांच की गई। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद ने बताया कि बरसात होने के कारण दूर -दराज के मरीज नही आये। गांव और पड़ोस के नजदीकी मरीजो ने ही पंजीयन कराया। बहुत से मरीज 2 बजे कैम्प सम्पन्न होने के बाद पहुँचे। उनको पुनः कैम्प जब आयोजित किया जाएगा तो बुलाया गया है। सोमवार को शिविर में 25 लोगों की निःशुल्क जाँच हुई। जांच में 7 लोग शाहीन बानों, सुखराजी, तौसीफ खान, असद उल्ला, उमा पाल, चंद्रकली यादव, आसिया बानों के मोतियाबिंद पाए गए। उक्त मरीजो ऑपरेशन के कल का समय दिया गया। अमेठी आई हॉस्पिटल में कुशल सर्जन डॉ0 अमित वर्मा की ओर सेनिःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उनको एक सप्ताह की दवा और चश्मा निःशुल्क दिया जाएगा। दो मरीज को समलबाई और 16 लोगो को दृष्टि जांच में कमज़ोर निकली उनको उनको सावधानी बरतने की सलाह दी गयी। शिविर को संपन्न कराने में डॉ नुरुल हसन, एजाज अहमद, राम जियावन पाल, सुल्तान सलाहुद्दीन, कैफ़ी, दिलीप कुमार यादव, असद उल्ला खान, आदि जुटे रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *