विदाई समारोह में भावुक हुई छात्राएं

लखनऊ, उजाला सिटी। मिलना-बिछड़ना जीवन का एक अहम पहलू है। विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न आयोजन का उत्साह अनोखा रंग भर देती है। मिलने बिछड़ने के इस मिश्रित अनुभव की झलक ए0पी0 सेन कालेज के प्रांगण में देखने को मिली। मौका था कालेज की अन्तिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव के द्वारा छात्राओं की मंगलकामना और आशीर्वाद के साथ हुई। प्राचार्या द्वारा सबसे पहले मंगलाचरण द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पित करके सबके मंगल की कामना की।
अपने सीनियर्स के मनोरंजन के लिए प्रियंका द्वारा मस्ती से भरा भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। पंजाब के मस्त भांगड़ा नृत्य पर पूरा हाल मस्ती में झूम उठा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक मिस ए0पी0 सेन प्रतियोगिता रही। जिसमें छात्राओं की वाकपटुता, कौशल, सामान्य ज्ञान की परीक्षा निर्णायक मंडल प्रो0 निधि सिद्धार्थ, प्रो0 श्वेता तिवारी और प्रो0 मोनिका श्रीवास्तव द्वारा ली गई। इस प्रतियोगिता यानी मिस ए0पी0 सेन का ताज कीर्ति सक्सेना के सिर पर लगा। प्रथम रनरअप एम0ए0 की प्रियंका रही और द्वितीय रनरअप बी0कॉम0 की दिव्यांशी शर्मा रही। विशेष निर्णायक मंडल पुरस्कार बी0ए0 की पिंकी कश्यप को दिया। विदाई समारोह में सीनियर्स छात्राओं को टाइटिल बनाकर भी दिए गए। कालेज की वर्तमान छात्र अध्यक्ष संजना , दिव्यांशी और एम0ए0 की कीर्ति सक्सेना विगत 5 वर्षों से कालेज की सक्रिय छात्रा हैं। अपने स्वर्णिम अनुभव को छात्राओं से साझा किया। ग्रुप सांग और डांस की विभिन्न रोचक प्रस्तुतियों के साथ विदाई समारोह मनोरंजन से भरपूर रहा। कालेज द्वारा इस अवसर पर पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों की एक डाक्यूमेन्टरी छात्राओं से साझा की गई। कार्यक्रम का संचालन बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा पाखी और खुशबू द्वारा रोचक तरीके से किया गया। खुशी और मस्ती के इस खुशनुमा माहौल का अन्तिम क्षण सीनियर्स की आंखों को नम भी कर गया। अपने कालेज को छोड़ने का दुःख उनकी आंखों में साफ झलक रहा था। विदाई समारोह का सम्पूर्ण दायित्व डॉ0 ऋचा मुक्ता द्वारा कुशलता पूर्वक सम्पादित हुआ। इस अवसर पर कालेज की सभी शिक्षिकाऐं उपस्थित रहीं। कल्चरल क्लब की सचिव खुशबू बानो द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *