पूर्व विधायक के बेटे पर बसपा ने लगाया दांव, स्वागत करते पार्टी पदाधिकारी

राजू त्रिपाठी-बांदा
बांदा, उजाला सिटी।काफी इंतजार के बाद ही सही, बहुजन समाज पार्टी ने बांदा-चित्रकूट लोकसभा संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। बसपा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र जिला पंचायत सदस्य मयंक द्विवेदी को बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने मयंक के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि बसपा अपने दम पर पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रही है और लोकसभा क्षेत्रवार जातीय समीकरणों को देखते हुए सर्वाधिक संख्या के आधार पर उम्मीदवारों का चयन कर रही है। मयंक द्विवेदी का टिकट भी इसी दावे का एक नमूना है। मयंक द्विवेदी के पिता शुरू से ही छात्र राजनीति से जुड़े रहने के बाद स्व. पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी 2007 मंे नरैनी विधानसभा से विधायक रहे हैं। पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए मयंक द्विवेदी ने अतर्रा ग्रामीण क्षेत्र से अपनी पत्नी विनीतिका द्विवेदी को जिला पंचायत पहुंचाया, वहीं मौजूदा समय में मयंक स्वयं ही उसी सीट से जिला पंचायत सदस्य हैं। उनका मुकाबला सत्ताधारी भाजपा के उम्मीदवार मौजूदा सांसद आरके सिंह पटेल और सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल से होना तय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *