विकसित देश बनाने को आम जनमानस से संकल्प पत्र के माध्यम से जुड़ेगी भाजपा: कौशल किशोर

लखनऊ, उजाला सिटी। वर्ष 2047 तक विकसित भारत कैसा हो, इसे लेकर संकल्प पत्र के जरिए आम जनमानस भारतीय जनता पार्टी/मोदी सरकार को सीधा सुझाव दे सकते हैं। लखनऊ में आज केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने संकल्प पत्र और सुझाव पेटी लॉन्च किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से वर्ष 2047 तक विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लिया है और इसके लिए हम लोगों से सुझाव मांग रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहनलालगंज लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विनय सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जनमानस से संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटिका जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर रखी जा रही हैं इसके साथी दो Led वैन हर विधानसभा में चलेगी एक एलइडी वैन एक दिन में 10 जगह जाएगी मतलब दो एलईडी वैन में भाजपा कार्यकर्ता एक दिन में 20 जगह जाकर लोगों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्र करेंगे। जिला अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि इन्हें नमो ऐप के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का कार्य करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सभी लोग नमो ऐप डाउनलोड कर लें और आप विकसित भारत बनाने के लिए अपना सुझाव स्वयं भेज सकते हैं इसके लिए नमो ऐप में ऑप्शन है, आप अपना सुझाव भेजने के लिए 9090 9020 24 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं।
आगे कौशल किशोर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है पिछले 10 वर्षों में सभी वर्ग सभी समाज को बिना किसी भेदभाव के सशक्त करते हुए 25 करोड़ भारतीयों का गरीबी से उत्थान हुआ है, कौशल किशोर ने कहा पहले कांग्रेस के प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि दिल्ली से जो पैसा जनता को भेजा जाता है उसमें से सरकार के 1 रुपये में से 15 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं बाकी बिचौलिए का जाते हैं परंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनमानस को शत प्रतिशत लाभ उनके अकाउंट में जाता है कोई बिचौलिया एक पैसे नहीं खा सकता। इसके लिए सर्वप्रथम मोदी सरकार में 51 करोड़ जनधन खातों से गरीबों को बैंकिंग सुविधा दी गई। कौशल किशोर ने कहा जिस दर्द को किसी ने नहीं समझा उसे मोदी जी ने समझा, पहले महिलाओं को मजबूरी बस सौंच के लिए बाहर जाना पड़ता था परंतु मोदी सरकार में स्वच्छ भारत मिशन से 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया। उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देकर उन्हें धुएं से आजादी दिलाई गई। लगभग 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से सीधे उनके खाते पर आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। कौशल किशोर ने कहा कि पहले जिनके घर कच्चे थे, बारिश में जब पानी गिरता था तो रात रात भर उन्हें जागना पड़ता था क्योंकि बहुत लोगों ने बताया जहां वह सोते थे वहां पर पानी टपकता था कभी कोई बाल्टी लगाता था तो कोई रात में छत पर जाकर पन्नी बिछाता, कभी कोई आसपास के पक्के घरों के नीचे खड़े होकर रात गुजारता था, कच्चे घर वाला व्यक्ति पक्के घर वालों के सामने अपने आप को बहुत कमजोर समझता था परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्द को समझते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया। हर घर जल पहुंचने के लिए जल जीवन मिशन से 14 करोड़ घरों में नल से जल पंहुचाया। पूरे विश्व में जब कोरोना महामारी से ट्राइट्रा ही मची हुई थी तब भी मोदी ने देश के एक नागरिक का ख्याल रखा और किसी को भूखा नहीं रहने दिया, गरीब कल्याण अन्य योजना से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला। पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख रेहड़ी, पटरी वालों को बिना गारंटी लोन देकर सशक्त किया गया। किसी गरीब का इलाज ना रुके इसके लिए आयुष्मान भारत से 55 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क उपचार देने का कार्य मोदी सरकार कर रही है। कौशल किशोर ने आगे कहा कि मोदी सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिनके हम सभी साक्षी बने हैं मोदी सरकार में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर इतिहास रचा गया आज जम्मू कश्मीर में अमन, चैन, शांति है, कौशल किशोर ने कहा वह स्वयं लाल चौक घूम कर आए हैं और वहां के लोगों से बातचीत की है उन्होंने बताया कि वहां सब बहुत खुश हैं, अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से उनके व्यापार में बढ़ोतरी हुई है और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हुआ है इसलिए सभी ने मोदी जी को धन्यवाद भी दिया। सदियों से हम सभी जिसकी प्रतिक्षा कर रहे थे जिसके लिए कई राम भक्त शहीद हो गए सदियों संघर्ष के बाद मोदी सरकार में अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ। 15 नए एम्स 7 नए आई आई टी और 7 नए आई आई एम मोदी सरकार में बनाए गए इसके अलावा प्रतिदिन 37 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है। कौशल किशोर ने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है इसी प्रतिबद्धता को दिखाते हुए नारी शक्ति वंदन कानून बनाकर 33 % लोकसभा और विधानसभा सीटें आरक्षित करने का फैसला मोदी सरकार में लिया गया। भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था मोदी सरकार में बना और अपना देश विकसित भारत बने, भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनें इसके लिए फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील कौशल किशोर ने की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *