लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मतदान आज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा पहले चरण की वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी

लखनऊ, उजाला सिटी। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए कल सुबह से मतदान होगा।जिसमें, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर , नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत शामिल है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा जिसमें कल प्रथम चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 तक लोग मतदान कर सकेंगे, वोटर्स हेल्पलाइन एप की व्यवस्था की गई है। बीएलओ मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे, चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है। पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 8 सीटों पर 1 करोड़ 441543 मतदाता करेंगे मतदान, पहले चरण में 749 ट्रांसजेंडर मतदाता भी होंगे शामिल, 8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में , 80 में से 7 महिला प्रत्याशी भी लड़ रही है चुनाव, 7693 मतदान केंद्रों के 14845 बूथों पर होगा मतदान, 65380 मतदान कर्मी कराएंगे पहले चरण का चुनाव, आपातकाल स्थित के लिए हेलीकॉप्टर की भी तैनाती, मतदान केद्रों पर व्हील चेयर, वॉलिंटेयर्स रहेंगे मौजूद, मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था, 18666 EVM कंट्रोल यूनिट,18734 बैलेट यूनिट की व्यवस्था, 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक,10 व्यय प्रेक्षक तैनात, 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती, 103 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट,1861 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती, मतदान से जुड़ी शिकायत के लिए 18001801950 हेल्पलाइन नंबर भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *