प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रज्ज्वलित श्रीराम ज्योति लोकसभा चुनाव तक राष्ट्रवाद की लौ जलायेगी

लखनऊ,उजाला सिटी।आरएसएस और बीजेपी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रज्ज्वलित होने वाली श्रीराम ज्योति से आगामी लोकसभा चुनाव तक राष्ट्रवाद की लौ जलाएंगे। संघ के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में कल मंथन किया गया। भाजपा और सरकार की बैठक में साढ़े पांच सौ साल पुराना सपना पूरा होने के मुद्दे को गांव गांव और जन जन तक पहुंचाकर 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र के सभी छह प्रांतों के पदाधिकारियों के साथ अनुषांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। अरुण कुमार ने बताया कि संघ की ओर से भी लोकसभा क्षेत्र स्तर पर समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे। यह भाजपा के साथ सभी संगठनों से समन्वय स्थापित कर बूथ से लेकर जिला तक की चुनावी व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे। अभाविप, विद्या भारती, भारतीय किसान संघ, सहकार भारती, विहिप सहित सभी संगठनों को अपने अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच राष्ट्रवाद के मुद्दे के साथ संबंधित वर्ग के लिए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना है। अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूरे देश में अच्छा माहौल बना है। इसे आगे तक बनाए रखना है। पूरा परिवार एकजुट होकर चुनावी तैयारी में जुटेगा। खासतौर पर जनता के बीच बताएंगे कि सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अपना वादा पूरा किया है। संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही चुनावी तैयारी में जुट जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी राम मंदिर और मोदी की गारंटी को चुनावी मुद्दा बनाकर प्रचार में जुटने पर मंथन हुआ। अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर करने को दलितों के बीच बताने, शबरी और निषादराज के जरिये पिछड़े व दलित वर्ग को साधने पर भी बात हुई। विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता, नमो एप पर एम्बेसडर बनाने के साथ फरवरी में प्रधानमंत्री की तीन बड़ी रैलियां सफल बनाने की भी चर्चा हुई। 14 से 22 जनवरी तक प्रत्येक गांव और शहरी बस्तियों, धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कराने पर मंथन हुआ। 22 जनवरी को प्रत्येक धार्मिक स्थल और मंदिर में रामकथा, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम कराएं। संघ के सभी प्रांतों और भाजपा को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि 22 जनवरी को लोगों को अयोध्या आने से रोकें।रामभक्तों के लिए अयोध्या में व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर 10 जनवरी को फिर भाजपा, संघ और सरकार की बैठक होगी। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित मंत्री मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *