नहीं रहे सी एम एस के संस्थापक जगदीश गाँधी

लखनऊ, उजाला सिटी। सिटी मोंटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । वह लंबे समय से बीमार थे। उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 दिनों के संघर्ष के बाद आज 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में हमारे प्रिय डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया। गांधी परिवार ने कहा है कि जो लोग उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएग। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉ जगदीश गांधी एक प्रखर शिक्षाविद माने जाते थे, शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है. डॉ जगदीश गांधी का जन्म अलीगढ़ के बरसौली गांव में हुआ था। बचपन से ही उन्हें महात्मा गांधी और राजा महेंद्र प्रताप के जीवन ने काफ़ी प्रभावित किया था। उन्होंने अपनी पत्नी भारती गांधी के साथ सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की शुरुआत 1959 में पांच बच्चों से की थी। जो अब बहुत लोकप्रिय है इस स्कूल के बच्चे हर साल बहुत अच्छा रिज़ल्ट देते हैं। 1999 से दुनिया सबसे बड़े स्कूल का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सीएमएस के नाम पर ही है। साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी नागरिक को दिए जाने वाले सर्वोच्च अवॉर्ड यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *