ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम

लखनऊ, उजाला सिटी। ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध कार्यक्रम
महाविद्यालय की छात्राओं के बीच मेहंदी तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देते हुए प्राचार्या ने महिला दिवस की बधाई दी। म्यूजिकल चेयर का आनंद भी लिया।
आज के कार्यक्रम में तारा शक्ति सिलाई केंद्र (जिसे विधायक सरोजनी नगर डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने अपने पूज्य माता जी की स्मृति में प्रारंभ किया है) की छात्राओं ने स्वयं द्वारा डिजाइन किए हुए एवं सिले हुए गाउन, लहंगे एवं अन्य भारतीय परिधान मैं रैंप वॉक किया।
छात्राओं के चेहरे पर जहां नए डिजाइनर कपड़े पहनने की रौनक थी, वहीं स्वयं द्वारा सिले हुए होने के कारण खुशी में चार चांद लग रहा था। इस अवसर पर छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव को पढ़ाई के साथ ही सिलाई एवं हाथ की कढ़ाई का निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया एवं दो नए कोर्स की मांग भी रखी। प्राचार्य ने जल्द ही फैशन डिजाइनिंग तथा ब्यूटीशियन का कोर्स खोलने का आश्वासन दिया।
ज्ञातव्य है कि ए पी सेन कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ फ्री पीरियड में छात्राएं इन निशुल्क ट्रेनिंग कोर्स के माध्यम से स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *