ए पी सेन महाविद्यालय की छात्राओं ने लोगों को किया मतदान के लिए जागरूक

लखनऊ, उजाला सिटी।आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता के लिए कुल सचिव कार्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र संख्या R/310/24 दिनांक 1/5/24 के अनुपालन में ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज द्वारा वार्ड नंबर 57 ( बाबू बनारसी दास वार्ड) के अंतर्गत शामिल बनारसी दास नगर, संजोग नगर मलिन बस्ती चारबाग लखनऊ ( महाविद्यालय द्वारा गोद ली हुई बस्तियों) में महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा घर घर जाकर लोगों से संपर्क स्थापित कर उनको मतदान के महत्व को समझाया गया। महाविद्यालय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां के निर्वहन में सदैव से ही अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। कॉलेज में कार्यरत एन एस एस और एनसीसी इकाइयों के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रतिवर्ष नियमित रूप से मतदाता जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों जैसे पोस्टर स्लोगन कंपटीशन, महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई बस्तियों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान इत्यादि के माध्यम से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। चुनाव आयोग के फ्लैगशिप कार्यक्रम स्वीप जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में मतदाता साक्षरता व मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करना है, के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पिछले कुछ माह से नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय में 18 एवं इससे अधिक उम्र की सभी छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन करा कर वोटर कार्ड बनवाया गया। गोद ली गई बस्तियों में छात्राओं ने घर-घर जाकर देश व समाज के विकास हेतु एक अच्छी सरकार चुनने के लिए मतदान के महत्व को बताते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *