G20 का अब मनेगा असली जश्न, मोदी सरकार के लिए एक के बाद एक 5 गुड न्यूज!

भारत की अध्यक्षता में राजाधानी दिल्ली में संपन्न हुई जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) खत्म हो गया और दुनिया भर ने इसे बेहद सफल करार दिया है. इसकी सफलता का जश्न भारतीय शेयर बाजार (Share Market) भी मनाता हुआ नजर आया और सोमवार को इसके प्रमुख निफ्टी-50 इंडेक्स ने नए शिखर पर पहुंचते हुए इतिहास रच दिया. ऐसा पहली बार हुआ है कि Nifty-50 20,000 के लेवल के पार पहुंचा है.

भारत के साथ खड़े दिखे सदस्य देश 
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) शानदार साबित हुआ है. 9 और 10 सितंबर को हुए इस समिट में अमेरिका से लेकर फ्रांस तक कनाडा से लेकर जापान तक तमाम देश शामिल हुए और भारत के प्रस्तावों पर एकमत के साथ रजामंदी दी. फिर बात इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर की हो या फिर 6G टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने की. इस जी-20 समिट के दौरान जो बड़े फैसले लिए गए उनका तत्काल असर शेयर बाजार निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के रूप में दिखा है. आइए नजर डालते हैं भारत के लिए आईं ऐसी ही 5 गुड न्यूज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *