मैंने छूछी निकाल दिया है साइकिल से निकल गई है हवा: ओपी राजभर

मुफ्त बिजली व बलिया में ही बिजली उत्पादन करने का दिया आश्वासन

संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना
बलिया,उजाला सिटी। समाजवादी पार्टी की साइकिल के टायर से मैंने छूछी निकाल ली है, उनकी साइकिल का हवा निकल गई है। अब साइकिल कहीं नहीं जा रही है, जो कुछ बाकी होगा वो चुनाव नतीजों से पूरा हो जाएगा। यह बातें उप्र के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को 71 लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के विद्या भवन नरायनपुर में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके अलावा सिकंदरपुर तथा गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई में 72 लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने बलिया की जनता को मुफ्त बिजली से लेकर बलिया में ही बिजली उत्पादन करने का आश्वासन दिया, कहा कि आचार संहिता के कारण ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता लेकिन सरकार ने मुझे ही इस क्षेत्र के लोगों के पेंशन, रोजगार आदि समस्याओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। जनता से पूछा कि क्या देश में मायावती व अखिलेश सरकार बना सकते हैं? मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे? अभी तीन साल तक प्रदेश की सरकार रहेगी और हम भी मंत्री रहेंगे, यूपी सरकार के पास पैसा कम होगा तो केंद्र सरकार हमारे लिये खजाना खोल देगी। बीते 21 साल से लोगों के बीच घूम रहा हूं, रविंद्र कुशवाहा को तीसरी बार दिल्ली की पंचायत के भेजने का मन बना चुके हैं। मोदी ने आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय, डाक टिकट व ट्रेन चलाकर राजभर समाज को गौरवांवित किया। बहराइच में 150 फीट ऊंची मूर्ति बनाने का काम मोदी व योगी ने किया। मोदी ने राजनीति में महिला आरक्षण दिया, बताया कि 2024 के बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू होगी। रोजगार परक शिक्षा सबको मिलेगी, आयुष्मान कार्ड दिया। इस मौके पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, नीरज शेखर, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, पूर्व मंत्री आंनद स्वरुप शुक्ल समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *