डाक वितरण हेतु लखनऊ जी पी ओ को मिला पहला इलेक्ट्रिक वाहन, उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री वा सेल्वकुमार ने मेल वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

लखनऊ, उजाला सिटी। जी पी ओ स्थित नोडल डिलीवरी सेंटर में निरंतर बढ़ती हुयी पार्सल डाक के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत की गई है। यह वाहन पूरी तरह से स्वदेशी और प्रदुषण मुक्त है 600 किलो ग्राम लोडिंग क्षमता की यह गाड़ी 17.2 KWH की बैटरी से लैस है जो 6-7 घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर चलती है। इसको चार्ज करने हेतु लखनऊ जी पी ओ के परिसर में ही व्यवस्था की गयी है।सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, बैंक, विद्यालयों आदि में बल्क डाक की डिलीवरी के लिए लखनऊ जी पी ओ में एक डेडिकेटेड केंद्रीकृत इकाई (नोडल डिलीवरी सेंटर स्थापित की गयी है, जो पार्सल मेल के त्वरित वितरण हेतु कार्य करती है। इलेक्ट्रिक वाहन मिलने से नोडल डिलीवरी सेंटर की हाक वितरण की क्षमता बढ़ेगी और आने वाले समय में बढ़ती डाक को समय से वितरित किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बा सेल्वकुमार ने मेल वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) आनन्द कुमार सिंह, प्रवर अधीक्षक डाक घर लखनऊ मंडल विशाल कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि नए इलेक्ट्रिक वाहन से जहां एक ओर हमारी वितरण की क्षमता बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *