अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर भूखों को कराया भोजन

अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर भूखों को कराया भोजन

अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर भूखों को कराया भोजन

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले हुए परोपकार
सुल्तानपुर, उजाला सिटी। जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के निःशुल्क रसोई के तत्वाधान में साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय /महिला अस्पताल तथा सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन परिसर में स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क भोजन मरीजो तीमारदारों यात्रियों जरूरतमन्दों को लगातार वितरण किया जा रहा है।

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि अरहर की दाल आलू, सोयाबीन की सब्जी, रोटी, चावल 508 निःशुल्क भोजत की थाली जरूरतमन्दों को परोसा गया जिला चिकित्सालय में 305 और रेलवे स्टेशन परिसर में 203 कुल 508 लाभार्थियों ने निःशुल्क भोजन का लाभ प्राप्त किया। बृहस्पतिवार की देर शाम को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के संयोजन में जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डी बी सिंह ने भोजन की थाली देकर शुभारंभ किया।उन्होंने भोजन से वंचित लोगो के लिये मुफ़्त भोजत उपलब्ध कराने पर सगठन द्वारा किया जा रहा पुनीत कार्य अनुकरणीय और प्रशंसनीय है,

उधर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मंडल मंत्री / सह -शांखा मंत्री एव राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज दूबे ने मुफ़्त खाना की थाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का कार्य जिले में ही नही अपितु मंडल में सराहनीय कार्य है। संघ रक्तदान- महादान में जिले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य करने वाले सगठन के लोग निश्चित रूप से बधाई और धन्यवाद के पात्र है। इस मौके पर राम लखन यादव,धीरज मिश्रा, मुकेश कुमार ,नफीसा बानो,प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ शादाब खान,सरदार गुरप्रीत सिंह ,जंगीलाल चौरसिया ,संतोष चौरसिया,सिकन्दर वर्मा,जितेन्द्र मौर्य,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,राशिद वर्दी ट्रेलर मास्टर,भोलू,चुन्ने पप्पू वैधनाथ प्रजापति,इत्यादि लोगो का भोजन वितरण कार्य मे अहम सगयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *