डाक का वितरण भी अब पूरी तरह से इको फ्रेंडली

डाक वितरण हेतु लखनऊ जी पी ओ को मिला पहला इलेक्ट्रिक वाहन, उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्री वा सेल्वकुमार ने मेल वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना।

लखनऊ, उजाला सिटी। जी पी ओ स्थित नोडल डिलीवरी सेंटर में निरंतर बढ़ती हुयी पार्सल डाक के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत की गई है। यह वाहन पूरी तरह से स्वदेशी और प्रदुषण मुक्त है 600 किलो ग्राम लोडिंग क्षमता की यह गाड़ी 17.2 KWH की बैटरी से लैस है जो 6-7 घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर चलती है। इसको चार्ज करने हेतु लखनऊ जी पी ओ के परिसर में ही व्यवस्था की गयी है।सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, बैंक, विद्यालयों आदि में बल्क डाक की डिलीवरी के लिए लखनऊ जी पी ओ में एक डेडिकेटेड केंद्रीकृत इकाई (नोडल डिलीवरी सेंटर स्थापित की गयी है, जो पार्सल मेल के त्वरित वितरण हेतु कार्य करती है। इलेक्ट्रिक वाहन मिलने से नोडल डिलीवरी सेंटर की हाक वितरण की क्षमता बढ़ेगी और आने वाले समय में बढ़ती डाक को समय से वितरित किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बा सेल्वकुमार ने मेल वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) आनन्द कुमार सिंह, प्रवर अधीक्षक डाक घर लखनऊ मंडल विशाल कुमार पाठक आदि उपस्थित रहे। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि नए इलेक्ट्रिक वाहन से जहां एक ओर हमारी वितरण की क्षमता बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मै स्त्री हूँ, मै सब कुछ कर सकती हूँ

समाजसेवी संस्था स्त्री वेल्फेयर फाउंडेशन ने किया स्त्री रत्न सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ, उजाला सिटी। मुझे गर्व है कि मै स्त्री हूँ, मै सब कुछ कर सकती हूँ। स्वयं सेवी संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज महिलाओं का जोश देखने लायक था। मौका था महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह और स्त्री स्वास्थ्य पर चर्चा जिसमें मुख्य रूप से डॉ अंजुम ज़ैदी और पी जीआई की डॉ साहू ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर बारीकियों से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी नम्रता पाठक, अपर्णा यादव, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया और पुष्पलता अग्रवाल थी। विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मंजू श्रीवास्तव व वैदिका गुप्ता ने भी समाज की आधी आबादी पर चर्चा की। कार्यक्रम की संयोजक और संस्था की अध्यक्ष डॉ. सुमेधा (नीलू ) त्रिवेदी ने कहा कि समाज के बदलते हुए परिवेश में एक ओर जहां महिला सशक्तिकरण एवं उनके स्वालंबन पर जोर दिया जा रहा है वही ऐसे के तमाम महिलाएं ऐसी भी है जो महिलाओं के लिए प्रेरणा का आधार बन रही है और वह गर्व से कहती हैं कि मुझे गर्व है कि स्त्री हूं ,समाज संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन जो लगातार बीते आधे दशक से महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु कैंसर मुक्त भारत अभियान का निरंतर संचालन करती आ रही है इसके लिए संस्था समय समय पर विभिन्न आयोजनों के जरिए महिलाओं के स्वस्थ संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करती रहती है ।साथ ही संस्था महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए धर्मार्थ चिकित्सालय के माध्यम से निशुल्क दवाइयां वितरित करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाती हैं।इसके साथ ही संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी स्त्री प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करती रही है जिसके माध्यम से अनगिनत प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करते हुए सैकड़ो महिलाओं को अब तक निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है। जिसमें सिलाई कड़ाई ,खाद्य संरक्षण, लघु उद्योग के अंतर्गत धूपबत्ती बत्ती, रुई बत्ती , जूट के बैग इत्यादि बनाना सीखना सम्मिलित हैं । समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को प्रेरणा देने के लिए पिछले 5 वर्षों से स्त्री रत्न सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी करती हैं। महिलाओं को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार एवं कानूनी क्षेत्र में अपने भविष्य के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का ज्ञान दिया साथी उनको भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सहित प्रदेश अध्यक्ष शशि पांडे रश्मि वर्मा पीयूष कश्यप सुधा श्रुति प्रिया पूनम गुप्ता दीपिका चौधरी नरेश चौधरी डॉक्टर विद्युत शाह वरिष्ठ पत्रकार कुमार रवि वह कार्यक्रम में अपनी मेजबानी करते विक्रम राव सहित समाज की अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में लखनऊ व प्रदेश भर से लगभग 72 समाजसेवियों का सम्मान किया गया संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा संकल्प लिया गया कि कैंसर के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए सभी एकजुट होंगे और कैंसर जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा मंथली मैगजीन जिसका टाइटल पब्लिक स्टार है कभी भी मोचन किया गया विमोचन के दौरान मुख्य अतिथि नम्रता पाठक जी ने संता के इस कार्य की सराहना की तथा उन्होंने मैगजीन में समाज की छुपे हुए विषयों को उजागर करने तथा सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के कार्य को सराहा कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी शशि पांडे, रश्मि वर्मा, श्रुति अवस्थी, दीपिका चौधरी, पियूष कश्यप, संगीता यादव, पूनम गुप्ता, प्रवीना भूषण, साधना वर्मा, सुधा शुक्ला, कुमार रवि, दुर्गेश पांडे, विक्रम कश्यप,छाया कौशल, नरेश चौधरी आदि रहे।
संस्था की तरफ से कार्यक्रम के समापन में संस्था की संरक्षिका श्रीमती शशि पांडे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्व फौजियों सहित कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

लखनऊ, उजाला सिटी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी समावेशी विचारधारा में आस्था व्यक्त करते हुए एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी , राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय , द्वारा देश एवं संविधान की रक्षा हेतु किये जा रहे संघर्षों से प्रेरित होकर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारतीय सेना में कैप्टन रहे राजकरन सिंह ( फौजी भैया) के नेतृत्व में पूर्व कैप्टन दिनेश कुमार सिंह, पूर्व सैनिक अखिलेश सिंह, राजेश बहादुर सिंह, अवध राज सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इसी क्रम में आज सर्व समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देते हुए इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व सैनिक विभाग के वाइस चेयरमैन सुभाष मिश्र, वाइस चयरमैन दीपक भट्ट, नुसरत अली मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पूर्व मंत्री अजय राय ने आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके गले में कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर उन्हें विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अल्का लांबा ने भारती त्यागी को उ0प्र0 महिला कांग्रेस पश्चिम का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्रीमती लांबा ने आशा की है कि भारती त्यागी पूरी ताकत के साथ पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और श्री खरगे , सोनिया गांधी , राहुल गांधी के ऊर्जावान नेतृत्व में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

जादू कला क्षेत्र में अपने अहम योगदान के लिए राकेश श्रीवास्तव सम्मानित


लखनऊ, उजाला सिटी। सार्थक वेलफेयर सोसायटी की ओर से आज बौद्ध संस्थान प्रेक्षागृह में विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान देने वाले कलाकारों साहित्यकारों को डॉ अब्दुल कलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया , जिसमें प्रदेश के मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव को भी अपनी अद्भुत रोचक जादुई कला में निपुणता हेतु सार्थक वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी जायसवाल ने अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया , साथ ही आधार कार्ड के जनक इन्दौर से पधारे सुनील जायसवाल जी , पत्रकार अजय कुमार वरिष्ठ फोटोग्राफ त्रिलोचन कालरा , वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ अनिल रस्तोगी आदि को भी सम्मानित किया गया ।

ए पी सेन में स्नातक की छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन

लखनऊ, उजाला सिटी।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत चारबाग स्थित ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान , भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय पार्षद आशीष हितैषी एवं बार काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश पांडे की गरिमामय उपस्थिति रही।
अपने उद्बोधन में एमएलसी ने 120 वर्ष पुराने महाविद्यालय में आज तक कोई बड़ा हॉल या ऑडिटोरियम ना होने पर दुख जताया तथा छात्राओं के अनुरोध पर इस दिशा में कुछ करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव, आशीष पाठक एवं सचिन गौतम की प्रमुख भूमिका रही।

ताज़ा ख़बरें