माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर जेल से लाया गया था मेडिकल कॉलेज

बांदा, उजाला सिटी। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई। हालांकि, मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार भेज दिया था। बुधवार को जेल में उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य मिला था।

60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।

मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है।

पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों ने खेली फूलों की होली

लखनऊ, उजाला सिटी। पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में  पुलिस मुख्यालय, लखनऊ कमिश्नरेट व अन्य इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने फूलों की होली खेली। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सपरिवार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये प्रदेश में होली का त्यौहार शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने में उनके अथक योगदान है इसके लिए उन्होंने उनकी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैन्युअल, पुलिस महानिदेशक होमगार्ड, पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक पावर कारपोरेशन, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, पुलिस महानिदेशक विजिलेन्स/उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन, अपर पुलिस महानिदेशक ईओडब्लू, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी0एस0ओ0, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

किसी गरीब की मदद ही सच्ची समाज सेवा है:विपिन शर्मा

लखनऊ, उजाला सिटी। त्योहारों का सही अर्थ होता है कि आपके आसपास के गरीब अकिंचन भी अच्छे से त्यौहार मनाएं यही सच्ची समाज सेवा है। यह बात इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा संचालित ब्रज की रसोई समूह की ओर से होली के पावन अवसर पर समूह ने होली मिलन को अनोखे तरीके से साईं मंदिर आशियाना व चन्द्रिका देवी मन्दिर बंगला बाजार में सौकड़ों गरीब, असहाय, अकिंचन लोगों के बीच रंग, पिचकारियां अबीर गुलाल, बच्चों के कपड़े और भोजन वितरण किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव नीरज शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से गरीब व असहाय बच्चों को ग़ुलाल, रंग, पिचकारी, बच्चों को कपड़ों का वितरण किया गया। समाज के हर वर्ग को त्योहारों पर खुशियां मनाने का पूरा अधिकार है। इसलिए उनके हाथों में भी पिचकारियां होनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ संस्था ने नन्हे बच्चों को पिचकारियों, रंग, ग़ुलाल, बच्चों के कपड़े का भी वितरण किया।
इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी अकिंचन, असहाय मजबूर लोगों के लिए सेवा कार्य निरंतर करता आ रहा है सदैव सामाजिक कार्यों के लिए इसी प्रकार हमेशा तत्पर रहता है।
ऐसे जरूरतमंद बच्चे हैं जिनका ध्यान देने वाला कोई नहीं है जब होली के दिन सम्पन्न परिवार के सारे बच्चे अपने परिवार के साथ होली का आनंद लेते थे तो यही जरूरतमंद बच्चे उनको देखकर आंसू बहाया करते थे। क्योंकि होली खेलने के लिए पैसे के आभाव में न उनके पास पिचकारियां हो पाती न ग़ुलाल न अबीर और उस दिन उनको ध्यान देने वाला कोई नहीं होता की कोई जाकर उनके आंसू पोछ सकता।
इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी इन असहाय जरूरतमंद बच्चों को होली की शुभकामनाओ के साथ पिचकारियां अबीर गुलाल, बच्चों के कपड़े और भोजन वितरित किया ताकि सारे बच्चों के जैसे ये बच्चे भी खुशी खुशी अपनी होली मना सकें। इस कार्य में संस्था के बहुत से पदाधिकारियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी संस्था के संरक्षक अनिल शुक्ला (बालाजी टेन्ट हाउस) वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी (आस्था कृष्णा धाम) राजीव पाण्डेय, गगन शर्मा, सौरभ शुक्ला, हर्षित अवस्थी, आदित्य दुबे, शिवांश, शिवकर शर्मा, दयाशंकर, रंजीत कश्यप, सुशील कुमार, उमेश मिश्रा, चंदीप, आलोक पाठक, रवि प्रकाश अवस्थी, सी.एच.तिवारी आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

सी एण्ड जे कलीनगर में हुई कथक कार्यशाला

पीलीभीत, एजेंसी। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ के संयोजन में कलीनगर के सी एण्ड जे इण्टर कालेज में ज्योति किरण रतन के मार्गर्दशन में कथक कार्यशाला का आयोजन कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
इस मौके पर प्रशिक्षिका ज्योति किरन‌ रतन ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से कथक की प्रारम्भिक शिक्षा प्रदान करके बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति रुचि उत्पन्न करने के साथ कला को सहेजने का प्रयास भी है। कार्यशाला में संगतकारों के साथ ही युवा नृत्यांगना जाह्नवी अवस्थी व मीशा रतन का सहयोग रहा। परीक्षाओं के कारण कार्यशाला प्रस्तुति को मार्च में कराया गया। प्रधानाचार्य श्री नरेन्द्र सिंह ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रबंधक डा. मनोज गुप्ता ने कहा की कलीनगर टाइगर रिजर्व रेंज जैसे क्षेत्र में कथक कार्यशाला का आयोजन बहुत हर्ष का विषय है। स्कूल के अतिरिक्त मंदिर में जिन बच्चों ने नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह उन सुविधाविहीन बच्चों के लिए वरदान है। कार्यशाला आयोजन और प्रदर्शन में विद्यालय के शिक्षक रामकुमार, सलीम शहजादा, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार, डम्मर लाल, शिवम कुमार, गंगा राम, नवल किशोर तिवारी ने सहयोग किया।लगभग तीन सौ प्रतिभागियों की इस कथक कार्यशाला में छात्राओं के साथ ही बड़ी संख्या में छात्रों ने भी कार्यशाला में रुचि दिखाई। 300 के लगभग बच्चों ने कथक प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्कूल के अतिरिक्त प्रशिक्षित का ज्योति ने स्कूल के पास कलीनगर के मंदिर में भी गांव के अन्य बच्चों को भी नृत्य का प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिया। मंदिर प्रशिक्षण में गीता शर्मा, अर्चना कटियार का बच्चों को एकत्र कर सिखाने में सहयोग रहा। संस्कृति विभाग और कथक संस्थान द्वारा प्रदेश स्तर पर अनेक जिलों के विद्यालयों में बच्चों और युवाओं को कार्यशालाओं के माध्यम से कथक नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

मनकामेश्वर मंदिर के उपवन घाट पर खेली गई फूलों की होली और सजी होलिका

लखनऊ, उजाला सिटी। मनकामेश्वर मंदिर मंदिर-मठ के तत्वावधान में धूमधाम से होलिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के सामने गोमती तट पर बने उपवन घाट को फूलों से सजाया गया। इसके अलावा गीत-संगीत के कार्यक्रम हुए और फूलों की होली खेली गई। इसके अलावा मंदिर के द्वार पर होलिका भी सजाई गई। मंदिर की महंत देव्यागिरी ने आए भक्तों को होली की शुभकामनाएं दी। होली पर मंदिर के उपवन घाट को फूलों से बड़ी खूबसूरती से सजाया। इसके अलावा घाट पर ही एक जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाया। मंदिर की प्रमुख सेवादार उपमा पाण्डेय के अलावा किरन कपूर, वर्तिका, पूजा, सुमन, क् षा ने होली के गीत गाए। होली खेले शंकर गौरा अपने पीहर में… । इसके अलावा होली खेले रघुबीरा अवध में.. सहित अन्य लोक गीत गाए गए। उसके बाद जमकर फूलों की होली खेली गई। मंदिर के सेवादार दीपू पाण्डेय, सुरेश व रोहित अन्य सेवादारों ने उत्सव को सफल बनाने में सहयोग दिया।
मंदिर की महंत देव्यागिरी ने बताया कि रविवार को मंदिर के सामने ही होलिका प्रज्जवलित की जाएगी। यह भी एक हवन है। इसलिए होलिका में शुद्ध चीजों को ही प्रयोग करेे। यहां पर होलिका में गोबर के बने उपलों को प्रयोग किया गया है। दस हजार उपले मंगाए गए हैं।

ताज़ा ख़बरें