श्री साईंधाम मंदिर स्थापना दिवस समारोह में गूंजे जयकारे साईं भजन सन्ध्या के साथ हुआ विशाल भंडारा
मेरे घर के आगे साई नाथ तेरा मंदिर बन जाये…
श्री साईंधाम मंदिर स्थापना दिवस समारोह में गूंजे जयकारे
साईं भजन सन्ध्या के साथ हुआ विशाल भंडारा
लखनऊ, उजाला सिटी। बी आर दुबे आवासीय समिति के तत्वावधान में गुरूवार को श्री साईंधाम मंदिर स्थापना दिवस समारोह वर्ष 2022 के अवसर पर बी आर दुबे इंक्लेव देवा रोड चिनहट में साईं भजन सन्ध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सुबह के समय पधारे और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंत्री जी को सिटी इंटर नेषनल स्कूल एवरग्रीन कैम्पस में बच्चो ने गुलाब भेट कर स्वागत किया।
सांय आयोजित साईं भजन संध्या समारोह की शुरुआत आरती कर की गई उसके पश्चात श्री साईं धाम कल्याण समिति के मुख्य ट्रस्टी प्रवीण कुमार सिंह व राजेश अरोड़ा बब्बू ने अतिथियों को मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इसी क्रम में प्रसिद्ध भजन गायक उमाशंकर जी महाराज द्वारा विशेष प्रस्तुति की गई जिसमें भजन संध्या के अन्तर्गत सबकी सुनते है सांई… साई राम साई ष्याम…साई नारायन हरी हरी… षिरडी के सांई कर बेड़ा पार …मेरे घर के आगे साई नाथ तेरा मंदिर बन जाये… सहित अन्य भजनों को सुन श्रोत्रा मंत्रमुग्ध हो गये। इसके साथ ही विषाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चला। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जय शंकर वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव ,आर जे सिंह चैहान, पवन अवस्थी, सरोज सिंह, उपेंद्र आये हुये अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया।