भाजपा की गलत नीतियों ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी – मोहनीश त्रिवेदी
भाजपा की गलत नीतियों ने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी – मोहनीश त्रिवेदी
उत्तर प्रदेश टिम्बर ने की सपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील
लखनऊ।उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय ऐशबाग में संगठन की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के चुनाव को ले कर तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। मोहनीश त्रिवेदी ने कहा कि 2014 से केंद्र सरकार और 2017 से उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण टिम्बर व्यापारियों के साथ ही सम्पूर्ण व्यापारी समाज,कर्मचारियों, किसानों,शिक्षको,छात्रों के साथ ही मध्यम वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 5 सालों में देश और प्रदेश की तरक्की पूरी तरह बाधित हो चुकी है कल ही सरकार की गलत नीतियों के कारण मेरठ के पीड़ित टिम्बर व्यापारी आसिफ सैफी जिनका व्यापार भाजपा सरकार ने छीनने का काम किया आर्थिक हालातो से जूझते हुए इस संसार को अलविदा कह गए। उनके जैसे मेरठ,अमरोहा,मुरादाबाद,गाजियाबाद,लखनऊ सहित तमाम जिलों के व्यापारी आज अवसाद के शिकार हो चुके है। वहीं आसिम मार्शल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिन 58 सीटों पर वोटिंग हुई उसमें जनता में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ वोट किया है। मार्शल जी ने जनता से अपील की कि लखनऊ मध्य विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा,उत्तर से पूजा शुक्ला,पश्चिम से अरमान खान,पूर्वी से अनुराग भदोरिया,बीकेटी से गोमती यादव, सरोजनी नगर से प्रो. अभिषेक मिश्रा,मलिहाबाद से सोनू कनौजिया,मोहनलालगंज से सुशीला सरोज सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट कर के विकासवादी सरकार के लिए श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री नदीम अहमद,बस्ती से प्रदेश उपाध्यक्ष रशीद अहमद प्रदेश सचिव रूप यादव,प्रदेश विधि सलाहकार शिवम् पांडेय,प्रदेश सचिव मुब्बशिर,अजमी अल्वी, मेरठ के इमरान तोमर,अयोध्या से प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह, अमरोहा से सरफराज हुसैन,मोहमद रजा,गाजियाबाद से सुरेंद्र कुमार,काकोरी से शैलेन्द्र सिंह,सुल्तानपुर के सरवर अहमद,इनामुल्लह चौधरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।