उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन करेगा टिम्बर एसोसिएशन
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन करेगा टिम्बर एसोसिएशन
भाजपा सरकार ने व्यापारियों की उम्मीदों को पहुंचाई चोट – मोहनीश त्रिवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन(पंजी) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी व प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में वह समाजवादी पार्टी को समर्थन देंगे । श्री त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन (पंजी) की स्थापना वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा एक तरफा कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश के हजारों पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को उजाड़ दिए जाने के पश्चात उनके द्वारा की गई थी। श्री त्रिवेदी ने बताया कि पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों व वन अधिनियम स्थापना वर्ष 1978 के पश्चात वन विभाग द्वारा जारी की गई ई 3 रसीद धारी व्यापारियों को न्याय दिलवाने हेतु संगठन ने लखनऊ के जीपीओ में दर्जनों धरने दिए,इको गार्डन पार्क में भी दो दिवसीय धरना दिया साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर पर मन का दर्द नाम से प्रदर्शन कर के माननीय प्रधान मंत्री को ज्ञापन सौंपा व पूर्व वन मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी के आवास का बड़ी संख्या में घेराव भी किया।संगठन पिछले वर्ष 18 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ धरना दे कर सपा प्रमुख को ज्ञापन भी सौंप चुका है। माननीय अखिलेश यादव जी से मुलाकात व उनके खुले दिल से दिए गए आश्वासन से प्रभावित हो कर संगठन की कोर कमेटी ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में अपने हजारों पदाधिकारियों,कर्मचारियों व परिवार सहित समाजवादी पार्टी की विकास वादी सरकार बनाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने का फैसला किया है।
प्रदेश सलाहकार आसिम मार्शल ने कहा कि उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन(पंजी) समाजवादी पार्टी को अपना सम्पूर्ण समर्थन देते हुए गर्व महसूस कर रहा है,सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के हजारों पुश्तैनी टिम्बर व्यापारी अपने कर्मचारियों व परिवार सहित आज ही से अपने अपने जिले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील शुरू कर रहे है। अयोध्या निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद जी ने कहा कि प्रदेश के पीड़ित,शोषित,बेरोजगार व व्यापारी की एक मात्र उम्मीद अखिलेश यादव जी ही है उन्हें हर कीमत पर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनवा कर ही दम लेंगे। समाजवादी पार्टी को समर्थन देने वालो में मुख्यरूप से प्रदेश महामंत्री नदीम अहमद,रूप यादव,शिवम् पांडेय, अमानत रसूल, गाजियाबाद के सुरेंद्र,मो. आबिद, अमरोहा निवासी प्रदेश उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन,मो. रजा, अयोध्या के अमरीश गुप्ता,सत्य नारायण,देवी प्रसाद, मेरठ के सुशील कुमार, इमरान तोमर,अमीरुद्दीन,हसिनुधिं,मुरसलीन, हरदोई के छोटू शर्मा, गोविंद शर्मा,जौनपुर के बद्री नारायण,रामफेर, सुल्तानपुर के सरवर,मो. अहमद,मुजफर नगर के दिलशाद,रामपुर के मुजाहिद शामिल है।