80 हजार आशा बहुओं को कल मिलेगा स्मार्ट फ़ोन
80 हजार आशा बहुओं को कल मिलेगा स्मार्ट फ़ोन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी अभियानों के साथ ही विकास के एजेंडे पर भी जुटे हैं. जिस तरह पिछले दिनों छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए गए, वहीं अब आशा बहुओं को स्मार्टफोन देने की तैयारी की जा रही है. आशा बहुओं को स्मार्टफोन से लैस करने की योजना से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण समेत अन्य चिकित्सीय सुविधा में आसानी हो जायेगी. यही नहीं डाटा आसानी से अफसरों तक भेजा जा सकेगा. वहीं सीएम योगी आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने का भी ऐलान कर सकते हैं. सीएम योगी 31 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित करेंगे. लगभग 80 हजार आशा बाहुओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाने का भी सीएम ऐलान कर सकते हैं.