डॉक्टर उमंग खन्ना क्लिनिक में सरदार पटेल जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
डॉक्टर उमंग खन्ना क्लिनिक में सरदार पटेल जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। 31 अक्टूबर को राषटीय एकता दिवस के अवसर पर प्रथम काव्यंजली और कवयियो के सम्मान का आयोजन स्थानीय डॉ उमंग खन्ना क्लिनिक नादान महल रोड पर आयोजित किया गया। जिसमे कार्यक्रम के संयोजक मुख्यातिथि अनुराग मिश्रा अन्नू पार्षद द्वारा राषटीय एकता दिवस सरदार पटेल के ब्यक्तित्व जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया।मुख्य अतिथि जी का स्वागत डॉ उमंग खन्ना, संजय त्रिवेदी सिविल डिफ्रेंश के ऋतुराज रस्तोगी, मो अंसार, विक्की केसरवानी अफजल अहमद, प्यामी इंसानियत के सिराज भाई, ईशान अवस्थी, शिवम् गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि अनुराग मिश्रा आयोजक डॉ उमंग खन्ना, प्रियंका खन्ना द्वारा कवियत्री पूनम हिम्मत अद्वितीय, वन्दना गुप्ता , प्रियांशु वात्सल्य व हास्य कवि अमित अनपढ़ कौमी एकता के शायर आमिर मुख़्तार को पुष्प गुच्छ मास्क भेट कर सभी कवियो को राषटीय एकता सरदार पटेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।अमित अनपढ़ जी के संचालन मे सभी कवियो ने किया शानदार काब्य पाठ किया