महात्मा गांधी के 151वीं जयंती पर होगा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
लखनऊ । बापू….यानि महात्मा गाँधी जी। जिनके जयंती के 151 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर देश में हर जगह विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में देश मे कलाकारों ने भी कला के माध्यम से बापू को याद कर रहे हैं।
लखनऊ के युवा चित्रकार अश्वनी कुमार प्रजापति ने भी अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से बापू को याद कर रहे हैं। इसके लिए अस्थाना आर्ट फोरम ( कलाकारों का समूह) इन्हें प्रोत्साहित कर रहा है। अश्वनी पिछले एक सप्ताह से महात्मा गांधी को याद करने के लिए एक विशेष योजना बनाई इस योजना में 151 पोस्टकार्ड को अश्वनी ने कैनवस के रूप में प्रयोग किया है। इन 151 पोस्टकार्डों पर गाँधी जी के विभिन्न मुद्राओं और उनके विचारों को दृश्य रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है।
यह चित्र प्रदर्शनी 2 अक्टूबर को शाम 3 बजे हजरतगंज (अटल चौराहा) पर स्थित गाँधी प्रतिमा पर लगाई जाएगी। जिसमे विशेष रूप से मनकामेश्वर मठ मंदिर के महंत दिव्या गिरी और भी लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से होगी।
Related