राममंदिर के भूमिपूजन में शामिल लोग उत्साह और आनंद के साथ शासन के नियमों का पालन भी करें-चेतन हंसराज
राममंदिर के भूमिपूजन में शामिल लोग उत्साह और आनंद के साथ शासन के नियमों का पालन भी करें-चेतन हंसराज
लखनऊ।रामजन्मभूमि 500 वर्षों से राममंदिर निर्माण की प्रतीक्षा में है । दैवीय योजनानुसार वह परमांनद का क्षण निकट आ गया है । इस भव्य ईश्वरीय कार्य में सहभागी होने का सुवर्ण अवसर हमें मिल रहा है, इसके लिए यह ऐतिहासिक पल उत्साह और आनंद से शासन द्वारा निर्धारित कोरोना महामारी संबंधी नियमों का पालन करते हुए मनाएंगे । यह बातें सनातन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन हंसराज ने कही । उन्होंने सभी भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कियह भूमिपूजन समारोह राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए प्रत्येक रामभक्त अपने घर पर भगवा ध्वज लगाए साथ ही घर के सामने श्रीरामतत्त्व की सात्त्विक रंगोली बनाएं ! सभी भक्त सवेरे श्रीराम की पूजा करते समय तेल का दीप जलाएं और शाम को घर के द्वार पर दो दीप जलाएं । परिवार के सभी लोग मिलकर सामूहिक श्रीरामरक्षास्तोत्र का पाठ करें और भूमिपूजन के साथ ही सभी अपने घरों व देश में भी खुशी का संचार करें।