गृहमंत्री अमित शाह शीघ्र स्वस्थ हो : कौशल किशोर
गृहमंत्री अमित शाह शीघ्र स्वस्थ हो : कौशल किशोर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर क्मला रानी वरुण का आज करोना से निधन हो गया। यह क्षण बहुत ही दुखदाई है। श्रीमती कमला रानी इमानदारी से उत्तर प्रदेश सरकार में काम कर रही थी और सभी लोगों को तथा महिलाओं को विशेष करके तरजीह देने का काम कर रही थीं, करोना के कारण हुई उनकी मौत सबके लिए एक दुखदाई संदेश है उनकी जान करोना की वजह से चली गई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें। बाकी लोगों से अपील है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करें। करोना से बचने के लिए न किसी को छुएं न किसी को छूने दे किसी का किसी का मोबाइल इस्तेमाल न करें न अपना सामान किसी को इस्तेमाल करने दें। अपने आप को बचा कर रखें गरम पानी गर्म काढ़ा जब भी पिए तब गरम पीए और अपने परिवार को अपने दोस्तों को मित्रों को सबको बचा कर के रखें।
यशस्वी गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी के करोना पॉजिटिव होने की खबर मिली सुनकर दुख हुआ। गृहमंत्री जी के साथ पुरा विश्व उनके लिए आज प्रार्थना कर रहा है। ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करें जय हम सब की कामना है।