लखनऊ फ्रेंड्स क्लब ने मनाया होली मिलन
लखनऊ| लखनऊ फ्रेंड्स क्लब” के तत्वाधान में दिलकुशा गार्डन, छवानी परिषद, कैन्ट में “होली फेस्टिवल ऑफ कलर्स” आयोजन किया गया। ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार आचार्य, कॉमर्स ऑफ का साइंस से थे। वह विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीयव्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, श्री कृष्ण दत्त मिश्रा योग गुरु, छावनी परिषद, मोहन मावा,अरुण कुमार भरारी कानपुर से आर्टिस्ट आये। जिन्होंने ऑन स्पॉट पेंटिंग बना लोगों दी।संस्था के अध्यक्ष रीना श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को बुके व अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया। इस आयोजन में फूड जोन,गेम जोन, स्पाइस कान्टेस्ट, फन गेम सहित कायँक्रम के “फन विद कलर” ,डाँस फलोर टू राक एण्ड रोल, लाइव म्यूजिक कान्टेस्ट,नान स्टाप डी०जे० डाँस-म्यूजिक, स्टेज पर स्पेशल परफॉरमेंस में विशेषकर वल्ड्ँ रिकॉर्ड होल्डर “अंकिता बाजपेयी”, अमित अरोड़ा, वनमैन डी०जे० ने “रंग बरसे भीगे चुनर”, जी०टी० लिटिल चैम्प व इंडियन आइडल फेम प्रणव श्रीवास्तव ” ने होली गीत सुनाया, दीत्या शमाँ ने “जोगी जी धीरे-धीरे ( नदिया के पार)” पर नृत्य व स्वारा त्रिपाठी ने “लायी हैं हजारों रंग होली” गीत पर, आयुशी तयागी ने होली गीत के रीमिक्स,पर, सीमा व दीपशिखा ने युगल नृत्य “राधा तू मटक-मटक चले तेरी कमर हले” भोजपुरी गीत पर, परफॉर्मेंस की।ग्रुप नृत्य में चंद्र भूषण अग्रवाल व निशी तयागी ,नेहा शमाँ उमिँला ने, “राधा तेरी चुनरी लाल-लाल हैं” गीत पर समूह नृत्य किया व अन्य कलाकारों ने भाग लिया । होली के सप्ताह के दौरान कार्यक्रम का अपना ही अलग रंग दिखाई दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रबल श्रीवास्तव किया। सयोजक रिया श्रीवास्तव थी । दिलकुशा गार्डन लखनऊ फ्रेंड्स क्लब की तरफ से होली फेस्टिवल धूमधाम से मनाया गया। छोटे- छोटे बच्चे ने नृत्य किया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की शान-ए-अवध इकाई के प्रातींय उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी भूषण अग्रवाल, नीरज अग्रवाल सहित अन्य संम्मनित व्यक्ति उपस्थिति थे। इस कायँक्रम का उद्देश्य आपसी मेल- मिलाप को बढाना और लखनवी कला और संस्कृति को बढावा देना था। इस अवसर पर लीना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं |