पुलिस हैं तो क्या बीमार नहीं हो सकते ? स्वास्थ्य सुधारने को एसएसपी की पहल
लखनऊ | एसएसपी कलानिधि नैथानी की सार्थक पहल, उत्तर प्रदेश डॉक्टर्स एसोसिएशन की मदद से रिजर्व पुलिस लाइन में दिनांक 13 जनवरी को पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर।पुलिसकर्मी काम की अधिकता के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही दे पाते है इस बात को ध्यान में रखते हुए डॉ0 नीरज कुमार मिश्रा, अध्यक्ष जज्बा नींव वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की पहल पर रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में दिनांक 13 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया जाएगा जिसमें बीपी,शुगर, थायराइड, हिमोग्लोबिन, कॉलेस्ट्रोल, ई सी जी आदि जांचे निशुल्क होंगी | शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, गाइनोलोजिस्ट, आँख कान नाक गला स्पेशलिस्ट, ऑप्थल्मोलॉजिस्ट, पलमोनोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, साइकेट्रिस्ट, डेंटिस्ट आदि विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा गंभीर बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया जाएगा। यह शिविर एसपी ट्रैफिक रविशंकर निम व एएसपी लाइन अमित कुमार की देख रेख में होगा