बहन बनाकर पति करता कन्यादान। पत्नी दुल्हन बनकर लुटती सामान।
मुरादाबाद। पुलिस ने एक ऐसे बंटी बबली को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपने ठगी के तौर तरीकों में बालीवुड की फिल्मों को भी मात दे दी है। पति खुद को अपनी पत्नी का इकलौता भाई बताकर मालदार घरों के दुल्हों को फसांता माता पिता की मौत का हवाला देकर पत्नी का कन्यादान करता और उसे विदा करता। पत्नी ससुराल जाकर पहली ही रात बीमारी का बहाना बनाकर सोने का नाटक करती । सबके सोने के बाद नकदी जेवर लेकर चंपत हो जाती। यह जोडा़ रामपुर, अमरोहा, दिल्ली व हरियाणा में वारदातें कर चुके हैं।