गृहमंत्री राजनाथ सिंह से प्रतिनिधिमंडल के बाद मौलवियों ने कश्मीर घाटी में अशांति के ऊपर है।

Ujala City News On :- 2017-06-02
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में कश्मीर गए प्रतिनिधिमंडल की वापसी के बाद मंगलवार को एक तरफ से जहां राजनाथ सिंह ने पूरे मामले पर प्रधानमंत्री से मिलकर उनको जानकारी दी। तो वहीं, मंगलवार को करीब 5 बजे के करीब राजनाथ सिंह से मौलवियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। गृहमंत्री से मिलने के बाद मौलवियों ने अलगाववादियों के साथ बातचीत की कोशिशों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं आखिरकार ऐसे लोगों के साथ क्यों बातचीत होनी चाहिए?