16 साल से गृहयुद्ध की तबाही झेल रहे भारत के पड़ोसी मुल्क की असली तस्वीर

Ujala City News On :- 2017-06-02
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार को पानी के टैंकर में विस्फोटक भरकर किए गए धमाके ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. इस धमाके में 90 लोगों की जान चली गई, जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह धमाका इतना तेज हुआ कि आसपास के दूतावासों की इमारतों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं.पिछले 16 सालों से गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान में लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं, लेकिन यह हाल ही में किया गया सबसे बड़ा आतंकी हमला है. साल 2001 में अमेरिका ने अफगानिस्तान में आक्रमण करके तालिबान को सत्ता से बेदखल कर दिया था. हालांकि 13 साल बाद दिसंबर 2014 में अमेरिका के नेतृत्व वाले सुरक्षा बल ने अफगानिस्तान में मिशन को खत्म करने की घोषणा कर दी थी, लेकिन अफगान सुरक्षा बलों के सहयोग के लिए अब भी वहां पर अमेरिकी और नाटो सेना मौजूद है.