मॉर्गन के कैच का पहले किया झूठा दावा, फिर अंपायर पर भी भड़के तमीम

Ujala City News On :- 2017-06-02
चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को खेले गए पहले ही मैच में मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई. इसके अलावा मैच में वो पल भी आया जब एक खिलाड़ी ने बीच मैदान पर बेईमानी भी की साथ ही वह अपनी बात को सही साबित करने के लिए अंपायर के साथ भी भिड़ गया. हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल की.इंग्लैंड की पारी के 36वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी करने के लिए आए. तभी उनके ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने लॉन्ग ऑन में एक शॉट खेला जो तमीम इकाबल के पास जा पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने कैच पकड़ने का झूठा दावा किया. लेकिन रीप्ले में यह साबित हो गया कि कैच नहीं पकड़ा गया और मॉर्गन को अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. लेकिन इसके बावजूद तमीम इकबाल इस फैसले से नाखुश दिखे और उन्होंने अंपायर के साथ बहस भी